देश की पहली महिलाएँ
आरती साहा एक लम्बी दूरी की तैराक थी। जिनका जन्म 24 सितम्बर, 1940 को कलकत्ता में हुआ था ।
आरती भारत तथा एशिया की पहली महिला इंग्लिश चैनल पार करने वाली प्रसिद्ध तैराक थी।
आरती ने चार साल की आयु से ही तैराकी शुरू की थी। उनका पूरा नाम आरती साहा गुप्ता है।
वर्ष 1949 में आरती ने अखिल भारतीय रिकॉर्ड सहित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता को जीता। उन्होंने 1952 में हेलसिंकी ओलपिंक में भी भाग लिया।